मुंबई – एक समय था जब गोविंदा का फिल्मी करियर बुलंदियों पर था. वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन, अब वो सालों से फिल्मों से दूर चल रहे हैं. उनके फैन्स को आज भी उनके कमबैक का इंतजार है. ‘उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘पार्टनर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जो रिलीज के बाद बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई थी.
वो फिल्म है साल 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, जिसे ब्रिटिश फिल्म डायरेक्टर डैनी बॉयल ने बनाया था. इस फिल्म में मुंबई के स्लम में रहने वाले एक लड़के की कहानी दिखाई गई थी, जो क्विज शो तक पहुंचता है. उस लड़के का रोल देव पटेल ने निभाया था. उस फिल्म में अनिल कपूर भी थे. उन्होंने क्विज शो के होस्ट का किरदार निभाया था. पर, वो उस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे.