नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का हर एक मैच नेक्स्ट लेवल पर खेला जा रहा है। दिग्गज बल्लेबाजों को यंग ब्रिगेड से खूब कड़ी टक्कर मिल रही है। खासकर कम गेंदों में 200-250 के स्ट्राइक रेट से रन कूटकर वो कुछ ही ओवर में गेम पलट दे रहे हैं तो यही वजह है कि टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के बावजूद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। न केवल विराट, बल्कि रुतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल (लंबे समय से LSG के कप्तान पर यह सवाल उठता रहा है) जैसे खिलाड़ियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह मामला उस वक्त बढ़ गया, जब आईपीएल के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी आरसीबी ने गुजरात पर जीत दर्ज की और कोहली ने माइक थामते ही अपने आलोचकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। यह बात लिटिल मास्टर यानी सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई। उन्होंने भी मैदान से लंबी-चौड़ी क्लास लगाई। हालांकि, स्ट्राइक रेट के इस बवाल में महान सुनील गावस्कर की एक पारी जरूर हर किसी के निशाने पर आ गई, जो उन्होंने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।