12 राज्यों की 93 सीटों पर करीब 61 फीसदी मतदान

0

मुंबई – देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान असम में 75.30 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र 54.98 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत है.चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात की (25 सीटों), उत्तर प्रदेश (10), महाराष्ट्र (11), असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (सात), गोवा (2), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (4), दादरा-नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीटों पर मंगलवार (7, मई) को वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे तक असम में 75.30 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.93%, गोवा में 74.35%, छत्तीसगढ़ में 67.16%, दादर और नगर हवेली व दमन और दीव में 65.23%, कर्नाटक में 68.69%, मध्य प्रदेश में 63.36%, बिहार में 56.55%, गुजरात में 56.86 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.34% और महाराष्ट्र में 54.98 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, मतदान समाप्त होने का आधिकारिक समय शाम 6 बजे है, लेकिन तमाम बूथों से फाइनल आंकड़े आने के बाद फाइनल आंकड़ा 66-67% के आसपास तक पहुंच सकता है.
असम की चारों लोकसभा सीटों पर जमकर मतदान हुआ. धुबरी में सबसे अधिक 79.7% मतदान हुआ, इसके बाद बारपेटा में 76.2%, कोकराझार में 74.2% और गुवाहाटी में 67.6% मतदान हुआ है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ा. राजगढ़ में 72.08%, विदिशा में 69.20% और गुना में 68.93% फीसदी वोटिंग हुई.

वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सबसे अधिक 63.71% मतदान हुआ. इसके बाद हटकनंगले में 62.18%, लातूर में 55.38%, सतारा में 54.11%, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 53.75%, उस्मानाबाद में 52.78%, सांगली में 52.56%, रायगढ़ में 50.31%, माधा में 50%, सोलापुर में 49.17% और बारामती में 45.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech