तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया

0

मैनपुरी – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हुआ. तीसरे चरण के चुनाव में यूपी की 10 सीटों पर शाम 8 बजे तक आए आंकड़े के अनुसार 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग खत्म होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-“तीन चरणों ने भाजपा को इतिहास बना दिया है. तीसरे चरण में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हुई ज़बरदस्त वोटिंग ने साबित कर दिया है कि भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले लेकिन जनता फिर भी वोट डाल ही देगी. सत्ता पक्ष तभी वोटिंग में अड़ंगा डालता है, जब वो हार रहा होता है. भाजपा जितने व्यवधान पैदा कर रही है, उससे जनता में ये संदेश चला गया है कि भाजपा हार रही है. 3 चरणों में जनता ने भाजपा को तीन दशकों मतलब 30 सालों के लिए देश की राजनीतिक से बाहर कर दिया है. कुल 7 चरणों में जनता भाजपा को आगामी 70 साल के लिए बाहर कर देगी तब हारे हुए भाजपाई अपनी नकारात्मक राजनीति पर अपना सिर धुनते हुए 70 साल का राग अलापेंगे.”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech