पंजाब – महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में अभी तक अंतिम के ओवर्स में ही बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं. उन्होंने इस सीजन एक पारी में सबसे ज्यादा 16 गेंदों का ही सामना किया है. हालांकि, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस चाहते हैं कि और ज्यादा बल्लेबाजी करें. पंजाब किंग्स के खिलाफ तो अपनी रणनीति के लिए उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा. 16वें ओवर में 122 पर 6 विकेट गिर चुके थे और टीम मुश्किल में थी. इसके बाद सभी को लगा कि धोनी बल्लेबाजी करने आएंगे लेकिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भेज दिया. हरभजन सिंह और इरफान पठान उनके इस फैसले से काफी नाराज दिखे और खूब सुनाया. हालांकि, उनके इस फैसले की असल सच्चाई अब सामने आ गई है, जिसे जानकर दोनों क्रिकेटर्स को अपने बयान पर पछतावा होगा.
पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने क्या आए, चारों तरफ हंगामा मच गया. इरफान पठान ने उनकी खूब आलोचना की और कहा इससे वो अपनी टीम को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में खेल चुके हरभजन सिंह और एक कदम निकले और धोनी को टीम से बाहर बैठने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा था कि इससे अच्छा तो वो खुद बाहर बैठकर किसी गेंदबाज को मौका दे देते. लेकिन शार्दुल ठाकुर को खुद से आगे भेजने के पीछे की असल वजह अब जाकर पता चली है. उनका ये फैसला कोई रणनीति नहीं बल्कि मजबूरी थी .