आगरा – बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावतीने मंगलवार (7 मई 2024) को ऐसा कदम उठाया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. मायावती ने बीते रोज 7 मई को अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटाने का ऐलान किया है. दिलचस्प बात ये है कि आकाश आनंद ने महज पांच महीने पहले ही ये पद दिया गया था. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए मायावती ने इस बात की घोषणा की कि ये निर्णय पार्टी के हित में लिया गया है, जब तक कि आनंद पूरी तरह परिपक्व नहीं हो जाते. उन्होंने कहा कि उनके भाई और आकाश पहले की तरह आपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे.
एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बसपा सुप्रीमो ने ये तो बता दिया कि पार्टी आकाश आनंद को उनके पद से हट रही है, लेकिन इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि आखिर आनंद को उनके पद से हटा ने के पीछे की वजह क्या है. आश्चर्य की बात तो ये भी है कि ये निर्णय लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दिन लिया गया. मायावती द्वारा एक्स पर ये पोस्ट किया गया कि उनकी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए एक आंदोलन है. इसके लिए मैने और कांशीराम जी ने अपना जीवन समर्पित किया और इस आंदोलन तो और भी आगे बढ़ाने के लिए हम नई पीढ़ी को जोड़ रहे हैं. यही कारण है कि हमने आकाश आनंद को समन्वयक बनाया था, लेकिन पार्टी के हित में उनको अभी और परिवक्व होने की आवश्यक्ता है.