न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड के विस्फोटक बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के लिए 3000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं. वे टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. मुनरो टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मैच में शानदार शतक लगा चुके हैं. उन्होंने राजकोट में दमदार प्रदर्शन किया था. मुनरो का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए मुनरो के संन्यास की खबर शेयर की. बोर्ड ने एक्स पर लिखा, ”कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 123 मैच खेले.” मुनरो न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2013 में वनडे डेब्यू किया था. वहीं आखिरी मैच जून 2019 में खेला था. मुनरो ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2012 में किया था. वहीं आखिरी मैच भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में खेला था.
मुनरो टीम इंडिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर 2017 में टी20 सीरीज खेली गई थी. इसका दूसरा मैच राजकोट में आयोजित हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. इस दौरान मुनरो ने 58 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए थे. उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे. न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 156 रन ही बना सकी थी. टीम इंडिया को इस मैच में 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.