छोटे को भेजूं बैटिंग करने? तुम्हारा T 20 कर देगा

0

नवनीत राणा पर यह क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है। इसी बीच दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। ताजा मामला हैदराबाद का है। यहां पर प्रचार के लिए आईं बीजेपी सांसद नवनीत राणा के ’15 सेकंड की छूट’ वाले बयान ने सियासत गरमा दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने ‘छोटे को खुला छोड़ दूं’ की बात कहकर मामला गरमा दिया है। वहीं नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन को छोटा कहकर बुलाया जिस पर ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने नवनीत राणा पर जमकर पलटवार किया। नवनीत राणा ने हैदराबाद में बुधवार को अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट के जवाब में ‘हमें‘ 15 सेकंड देने की बात कही, तो असदुद्दीन ने ताजा वार यह कहकर किया है कि ‘यदि छोटे को खुला छोड़ दिया तो वह किसी की नहीं सुनता, क्या खुला छोड़ दूं।’

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं मुल्क को देखकर खामोश हूं। अगर दिमाग फिर गया तो फिर पूरा फिर जाएगा। तुम समझो इस बात को। तुम्हे क्या लगता है कि तुम जो चाहोगे बोलते जाओगे? मेरे पास भी जुबान है। आप बोले जा रहे हैं।’ ओवैसी ने कहा, ‘मैं अल्लाह का हूं। कब तक आप यह जुबान इस्तेमाल करेंगे? वह मोहतरमा एमपी साहिबा महाराष्ट्र से आके, छोटे-छोटे कर रही हैं। अरे छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को रोककर रखा हूं। बहुत रोककर रखा हूं। जिस दिन मैं छोटे को बोला, मैं आराम करता हूं, तुम संभाल लो तो तुम संभालो फिर। छोटा क्या है, तुम्हे नहीं पता।’ AIMIM चीफ ने कहा कि मेरा यह छोटा तोप है वह, सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। वह किसी के बाप की नहीं सुनता है। असदुद्दीन ओवैसी है जो उसे समझाकर रखता है। बोल दूं कि कल से तुम शुरू करो बैटिंग? बोल दूं?’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech