नंदुरबार – महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे गुट, शरद पवार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही पीएम मोदी ने शरद पवार को एनडीए में आने का ऑफर भी दे दिया. उन्होंने कहा कि शरद पवार बारामती चुनाव के बाद चिंतित हैं. नकली शिवसेना, एनसीपी ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ एनडीए में शामिल होते हैं तो उनके सारे सपने सच हो जाएंगे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद शरद पवार ने भी पलटवार किया है.
वहीं शरद पवार ने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद ऐसा लगता है मोदी अस्वस्थ हो गए हैं. वो इस तरह के बयान इसी अस्वस्थता के चलते दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी केवल एक धर्म का विचार कर रहे हैं. उनके साथ जाना देश हित में नहीं. उन्होंने निशाना साधा कि मोदी के कारण संसदीय लोकतंत्र खतरे में है. प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करे किसी एक धर्म का नहीं. नेहरू-गांधी की हमारी विचारधारा को नकली कहने का अधिकार किसने दिया?
दो दिन पहले शरद पवार ने एक साक्षात्कार में कहा था कि चुनाव के बाद उनकी एनसीपी का कांग्रेस में विलय हो सकता है. उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा था कि ना केवल उनकी पार्टी बल्कि दूसरी कई क्षेत्रीय पार्टियों का भी कांग्रेस में विलय हो सकता है. इसके बाद बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट ने शरद पवार पर हमला बोला था.