बीजापुर /रायपुर – छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में शुक्रवार सुबह पांच बजे से शाम छः बजे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। मुठभेड में तीस लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने शनिवार देर शाम यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में तीस लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है।इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीसीओसी के लिए नक्सली एकत्रित हुए थे और उनकी पालनार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने की योजना थी।
पुलिस अधीक्षक यादव के अनुसार मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयाम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम पता मल्लेपल्ली थाना बासागुडा इनामी आठ लाख, कल्लू पुनेम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम इनामी आठ लाख, लक्खे कुंजाम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी इतावार थाना गंगालूर इनामी पांच लाख शामिल हैं। इनके साथ ही भीमा कारम मिलिटी प्लाटून नम्बर 12 सदस्य पीपीसीएम इनामी पांच लाख, सन्नू लेकाम मिलिशिया प्लाटून कमांडर पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख, सुखराम अवलम जनताना सरकार उपाध्यक्ष पीडिया आरपीसी, पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख मारे गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में चैतू कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी निवासी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सुनीता कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सन्नू अवलम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, जोगा बरसी मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, भीमा ओयाम मिलिशिया सदस्य आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी 10 हजार, दुला तामो मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी 10 हजार ,शामिल हैं । एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए हैं। वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान एक ग्रामीण घायल अवस्था में मिला है। इसके अलावा मुठभेड में तीन नक्सली भी घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।