नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे हैं. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी के विधायकों के साथ यह पहली बैठक थी
केजरीवाल ने पार्टी नेताओं से कहा है कि बीजेपी वाले तोड़ने की कोशिश करते थे, लेकिन AAP में से कोई भी नहीं टूटा. लोग सोच रहे थे कि यह पार्टी कैसी है टूटती ही नहीं है. आगे भी हमें इसी तरीके से मजबूत रहना है. 21 दिन के लिए मैं बहार आया हूं फिर मुझे जाना है. भारत को उज्जवल और अच्छा भविष्य केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है.
AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक हुई. सभी विधायकों ने उनकी रिहाई पर अपनी और पूरी दिल्ली के लोगों की खुशी जाहिर की. बीजेपी की जो AAP को तोड़ने की कोशिश थी वह पूरी तरह फेल हुई है, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP और मजबूत हुई है, एक परिवार की तरह उभरी है. AAP मिलकर इस तानाशाही से लड़ी है और अब अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद हम इस तानाशाही को हराएंगे.’