बीजेपी के झूठ से हार गए, फिर 40 साल खाक राजनीति की?

0

जयपुर : राजस्थान में 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके लोकेश शर्मा के बयान ने एक बार फिर सियासी तपिश को बढ़ा दिया है। उन्होंने फिर से गहलोत को जमकर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए गहलोत पर कई गम्भीर हमले किए। इस दौरान उन्होंने गहलोत की 40 साल की राजनीति, उनकी जादूगरी को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि आपको विधानसभा चुनाव के हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस दौरान शर्मा ने गहलोत के लिए लिखा कि ‘अगर अपनी हठधर्मिता के चलते मनमानी नहीं की होती, तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती। बता दें कि लोकेश शर्मा विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार अशोक गहलोत पर लगातार फोन टैपिंग समेत कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

लोकेश शर्मा ने 12 मई को दोपहर 2:37 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गहलोत के एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू का 24 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें गहलोत से सवाल पूछा कि आप कहते हैं कि आपकी सरकार ने बहुत काम किया, तो फिर इस चुनाव में आप क्यों हारे। इस पर गहलोत ने बीजेपी के झूठे प्रोपेगेंडा और इलेक्टोरल बॉन्ड को जिम्मेदार बताया। इस पर गहलोत के इस बयान के बाद लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर हमला करते लिखा कि ‘बेशर्मी की हद है…!! राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर खुद को क्लीन चिट देते हुए अशोक गहलोत जी ने BJP के झूठे प्रोपेगेंडा और इलेक्टोरल बॉन्ड को ज़िम्मेदार बता दिया..!!’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech