वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान पीएम के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. नामांकन करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. और बूथ प्रबंधन के साथ ही जीत का मंत्र भी दिया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी के कई मंत्री और कार्यकर्ता समेत बनारस के प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपील की कि दस बजे के पहले दिया जला कर थाली बजा कर घंटी बजा कर भारत माता की जय बोलते हुए लोगों को मतदान केंद्र तक जरूर लाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए कहे. पीएम ने कार्यकर्ताओें से कहा कि मतदान का दिन किसी उत्सव के दिन की तरह बनाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि मतदान केंद्र लोकतंत्र का मंदिर है. ऐसे में हर किसी को यहां आकर अपने मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पहले से ज्यादा मतदान होना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. पीएम ने कहा कि हर बूथ पर पहले से 370 वोट ज्यादा होना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. मेरी जीत जरूरी नहीं है पर हर बूथ की जीत ही लोकतंत्र की जीत है. पीएम ने कहा कि उनकी जीत जरूरी नहीं बल्कि हर बूथ की जीत ही लोकतंत्र की जीत है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कल (13 मई, सोमवार) श्रीनगर में हुआ मतदान लोकतंत्र की जीत है. अगर वहां ऐसा मतदान हुआ है तो देश का मतदान 100 प्रतिशत होना चाहिए.