फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान

0

नई दिल्ली – भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में खेलेंगे. भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर मैच 6 जून को खेला जाएगा. यह भारतीय दिग्गज का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा.

सुनील छेत्री का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. इस 39 वर्षीय दिग्गज ने भारत के लिए 145 मैच खेले. उन्होंने अपने 20 साल लंबे करियर में 93 गोल दागे. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए रिटायरमेंट का एलान किया है. सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ने तकरीबन 9 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है- मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं.

इस वीडियो में सुनील छेत्री बेहद इमोशनल दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू मैच को याद किया. इसके अलावा वह सुखी सर के बारे में बात कर रहे हैं. दरअसल, सुनील छेत्री के पहले मैच में सुखी सर कोच थे. सुनील छेत्री कहते हैं कि वह अपने डेब्यू मैच की फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकते हैं. उस मैच में ही मैंने पहला गोल किया था. खासकर, जब टीम इंडिया की जर्सी पहनी तो वह अलग अहसास था, उस दिन को कभी भूल नहीं सकता.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech