महाराष्ट्र में 3 दिन लगातार रहेगा ड्राई डे…

0

मुंबई – अगर शराब पीने के शौकीन हैं और महाराष्ट्र में रहते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र में लगातार 3 दिन तक ड्राई डे रहने वाला है. इस हफ्ते शनिवार से अगले हफ्ते सोमवार तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ऐसे में आपको शराब पीने के लिए नहीं मिलेगी.2024 के लोकसभा चुनावों के बीच शहर की शराब दुकानें और बार बंद रहेंगे. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले मुंबई शहर में प्रशासन ने 18 से 20 मई तक ड्राई डे का ऐलान किया है. पोर्ट के मुताबिक मुंबई शहर में 18 मई को शाम 5 बजे से शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे. इसके बाद ये 19 मई को भी दिन भर बंद रहेंगे और 20 मई को शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगे. मतदान के दिन सभी शराब की दुकानें और बार पूरे दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, 5 जून को वोटों की काउंटिंग के दौरान भी मुंबई में फिर से ड्राई डे मनाया जाएगा.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech