मुंबई – भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस समय सरकार ने कुछ बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमतें कम करने का फैसला किया है. इसमें केंद्र सरकार ने 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन की कीमतें कम कर दी हैं. इसके बाद शुगर, हार्ट, लीवर, एंटासिड, इंफेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक दवाओं के दाम तय कर दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से 41 दवाएं सस्ती हो जाएंगी.
हाल ही में नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनपीपीए की बैठक हुई। एनपीपीए की 143वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके लिए फिलहाल गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एनपीपीए एक सरकारी नियामक संस्था है. यह संस्था भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए काम करती है। इस संस्था के फैसले से अब कुछ दवाओं की कीमत कम कर दी गई है.
इन दिनों दवाइयों के दाम आसमान छू रहे हैं. आम तौर पर संक्रमण और एलर्जी के अलावा इन मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक दवाओं की कीमतें अधिक होती हैं। आम लोग इन दवाओं को खरीद नहीं सकते। सामान्य उपचार की लागत भी अधिक है। इसलिए इन 41 दवाओं के सस्ते होने से आम लोगों को राहत मिलेगी. भारत में 10 करोड़ से अधिक मधुमेह रोगी हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मधुमेह रोगियों वाले देशों की सूची में भी भारत शीर्ष पर है। इस समय देश में कई मरीज इन दवाओं और इंसुलिन पर निर्भर हैं। ऐसे में दवा में कटौती से इन मरीजों को राहत मिलेगी.