बारिश में धुला एलिमिनेटर तो किसका सफर होगा खत्म?

0

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज का एलिमिनेटर मैच बेहद खास और दिलचस्प होने जा रहा है। वजह है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का सनसनीखेज अंदाज में प्लेऑफ में जगह बनाना जिसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होने जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज के मुकाबले की विजेता टीम क्वॉलिफायर-1 की हारने वाली टीम के साथ भिड़ेगी और उसमें फतह हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वॉलिफायर-1 से पहले की 12 पारियों में सिर्फ दो बार 200 से पार का स्कोर बना है, यानी अनुशासित गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी हो सकता है। बल्ले और गेंद के बीच संतुलनकारी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अहमदाबाद में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 30-35 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि, अगर बारिश में मैच धुला तो रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में जिसके पास लीग मैचों में पॉइंट्स ज्यादा होंगे वो क्वालीफायर-2 में चला जाएगा। यानी अगर बारिश में मैच धुला तो राजस्थान आगे जाएगा, जबकि बेंगलुरु का सफर खत्म हो जाएगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech