नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई पिटाई मामले में कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल उस वक्त घर पर थे, इसलिए किसी को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती.” वहीं, राज्यसभा सीट से जुड़े एक सवाल पर स्वाति मालीवाल ने साफ कर दिया है कि चाहे दुनिया की कोई भी ताकत उनकी सत्ता में आ जाए, वह इस्तीफा नहीं देंगी.
अगर उन्हें राज्यसभा में मेरी सीट चाहिए होती, अगर वे प्यार से मांगते तो मैं अपनी जान दे देता. सांसद होना बहुत छोटी बात है. अपने पूरे करियर पर नजर डालें तो मैंने कभी किसी पद की इच्छा नहीं दिखाई। मैंने 2006 में अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी जब मैं किसी को नहीं जानता था। तब से मैं काम कर रहा हूं. मैं किसी पद से बंधा नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा, दुनिया की कोई भी ताकत हो तो भी मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद कई जगहों पर दावा किया गया कि पार्टी की मांग है कि मालीवाल इस्तीफा देकर किसी वरिष्ठ वकील को राज्यसभा में भेजें और स्वाति मालीवाल इसके लिए तैयार नहीं थीं. इस मौके पर मालीवाल ने 13 मई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने साफ कर दिया है कि विभव कुमार से मारपीट के मामले में वह किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं.