नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 24 घंटे में 8 ढेर

0

छत्तीसगढ़ –  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ कल यानी गुरुवार से शुरू हुई थी. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से आठ हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक प्रदेश में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं.

एनकाउंटर में इन 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. साय ने X पर लिखा, ‘नारायणपुर-बीजापुर जिले के बॉर्ड इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. उनके साहस को सलाम करता हूं. नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech