गरजेंगें गौतम गंभीर या पैट कमिंस करेंगे कमाल

0

चेन्नई – करीब 65 दिन, 3 अलग-अलग कोने में बसे शहर और तीसरी टक्कर. आईपीएल 2024 की दो सबसे बेहतरीन टीमों की कहानी यही रही है. 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने सफर की शुरुआत की थी. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 2 महीने बाद सीजन के सबसे आखिरी मैच में फिर इन दोनों की टक्कर होगी और इस बार दांव पर होगा दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग का खिताब. लेकिन क्रिकेट इसलिए ही तो खास है क्योंकि जो सोचा नहीं जाता, अक्सर वो हो जाता है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL 2024 का फाइनल खेला जाएगा.

इन दो महीनों में देश की तीन अलग-अलग दिशाओं में बसे तीन बड़े शहरों में नाइट राइडर्स और सनराइजर्स की टक्कर होगी. शुरुआत पूर्व में कोलकाता से हुई थी, जहां केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में एसआरएस को 4 रनों से हराया था. इस मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे और यहीं से इन दोनों टीमों ने पूरे सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी की नींव रखी थी. फिर करीब 59 दिन बाद पश्चिम में बसे अहमदाबाद में पहले क्वालिफायर में ये दोनों टकराए लेकिन इस बार सिर्फ कोलकाता ने धुआंधार बैटिंग दिखाई और हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद दिया.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech