कोलकाता – बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराया। इस तूफान में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और घरों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. मृतकों में 6 पश्चिम बंगाल के और 10 बांग्लादेश के हैं। चक्रवात रेमल ने पश्चिम बंगाल के तट पर नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।
बताया जाता है कि चक्रवात रेमल के कारण करीब 29 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गये. इस चक्रवात के कारण लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। कोलकाता में रेलवे सेवाएं तीन घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं। इसलिए लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते थे. इस तूफान का असर बिहार पर भी पड़ा. बिहार के नौ जिलों के 10 शहरों में सोमवार को मध्यम से हल्की बारिश हुई. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. रेमल तूफान के कारण पटना समेत 31 शहरों का अधिकतम तापमान गिरा. 4 शहरों का तापमान बढ़ा. 10 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा.