मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश में इन दिनों सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र के नौनागिर गांव में चाचा-भतीजी की मौत का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले में पक्ष से लेकर विपक्ष पीड़ित परिवार के पास पहुंच रहे हैं. बीते दिन राहुल गांधी ने फोन पर पीड़ित परिवार से बात की तो आज सीएम मोहन यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए. इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेंद्र सिंह से जुड़ा एक वीडियो दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही सरकार द्वारा हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर भी बोलते नजर आ रहे हैं.
2019 में छेड़छाड़ से शुरू हुए विवाद में अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या के बाद छेड़छाड़ की पीड़ित युवती ने चलती गाड़ी से छलांग लगाकर जान दे दी है. जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे सभी छेड़छाड़ और हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे. सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव में पांच साल के अंदर घटे इस पूरे मामले में अब कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है. इसी को लेकर आप राजनीतिक पारा हाई है, एक तरफ जहां कांग्रेस बीजेपी पर कई आरोप लगा रही है तो वहीं सीएम मोहन यादव कांग्रेस को राजनीति न करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.