मुंबई के सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

0

मुंबई – लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. अब लोगों को बस यही जानने की उत्कंठा है कि चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी. एक तरफ सत्ताधारी भाजपा है जिसका दावा है कि चुनाव में उसकी जीत होगी और वह यूपी की 80 सीटों में सर्वाधिक पर फतह हासिल करेगी. वहीं, दूसरी तरफ बुलंद हौसलों के साथ विपक्ष का दावा है कि वह उत्तर प्रदेश में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजयी रथ रोक देगा. इस बीच चुनाव के नतीजे कैसे होंगे उसे लेकर कयासबाजी लगनी शुरू हो गई है. तमाम चुनावी विश्लेषकों के साथ-साथ अलग-अलग जगहों के सट्टा बाजार अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच मुंबई के सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

आपको बता दें कि मुंबई के सट्टा बाजार ने अमेठी लोकसभा सीट ने नतीजों को लेकर अपना अनुमान लगाया है. सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार, अमेठी में इस बार फिर से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी चुनाव जीत सकती हैं. मालूम हो कि इस बार अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा चुनाव मैदान में हैं. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को चुनाव हरा दिया था. इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के अलावा यूपी की रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में हैं. यह वही रायबेरली सीट है जिसपर सोनिया गांधी 2004 से सांसद चुनती हुई आई हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech