भारत के बेहद करीब चीन ने तैनात किया जे-20

0

बीजिंग: चीन से लगी सीमा पर भारत के राफेल लड़ाकू विमान तैनात करने के बाद बीजिंग घबरा गया है। अब इससे मुकाबले के लिए चीन ने भारत की सीमा के बिल्कुल पास तिब्बत में अपने अत्याधुनिक जे-20 फाइटर जेट की तैनाती की है। एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि सिक्किम से करीब 150 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित एक महत्वपूर्ण तिब्बती एयर बेस शिगास्ते पर कई जे-20 फाइटर जेट को उतरते हुए देखा गया है। तिब्बत में मौजूद चीन का ये एयरबेस पश्चिम बंगाल के हासीमारा के भारतीय वायुसेना के बेस से 300 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है, जहां भारतीय वायुसेना के 16 राफेल लड़ाकू विमानों का दूसरा स्क्वाड्रन तैनात है।

भारत के पास इस समय कुल 36 राफेल जेट हैं, जो दो स्क्वाड्रन में तैनात हैं। वहीं, चीन के बारे में अनुमान है कि उसने करीब 250 जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट का निर्माण किया है। अब तक चीनी जे-20 को मुख्य रूप से प्रशांत महासागर की रक्षा के लिए पूर्वी सीमा पर तैनात किया गया था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech