गिनती से पहले टेंशन में इंडिया गठबंधन? तीसरी बार पहुंचे चुनाव आयोग के पास

0

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने में अब बस दो दिन का ही इंतजार बचा है। चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले विपक्षी खेमे इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की बात कही गई है। इस बीच INDIA गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। इंडिया गठबंधन में विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, डीएमके के टीआर बालू, वाम दल की तरफ से सीताराम येचुरी, डी राजा भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आयोग के सामने पोस्टल बैलेट की गिनती, ईवीएम काउंटिंग , परिणाम की अंतिम घोषणा से जुड़े मुद्दे रखे गए।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “इस चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव के पास पहुंचे हैं। पहला मुद्दा- पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है। पोस्टल बैलेट परिणाम में निर्णायक साबित होते हैं, इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ली जाएगी… हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद अंत तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना अनिवार्य नहीं रहा है… यह आवश्यक है कि पोस्टल बैलेट जो निर्णायक साबित होता है उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech