नई दिल्ली – हर साल की तरह इस साल भी टोल रेट में बढ़ोतरी की गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक आज आधी रात से देशभर के सभी टोल बूथों पर 3 से 5 फीसदी ज्यादा टोल वसूला जाएगा. यह बढ़ोतरी अप्रैल में की जानी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसे टाल दिया गया था।
रविवार रात 12 बजे से टोल बढ़ोतरी लागू हो जाएगी. इसके मुताबिक हर टोल पर 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. देशभर में करीब 1100 टोल बूथ हैं. ये बढ़ोतरी इन सभी टोल बूथों पर होने जा रही है. एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद से टोल रेट पर शोध किया जा रहा है.
इस टोल रेट बढ़ोतरी से आईआरबी और अशोक बिल्डकॉन कंपनियों को फायदा होगा। भारत में लगभग 146,000 किलोमीटर राजमार्ग हैं। इसमें भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है। टोल संग्रह 2018/19 में 252 बिलियन रुपये से बढ़कर 2022/23 वित्तीय वर्ष में 540 बिलियन रुपये (6.5 बिलियन डॉलर) से अधिक हो गया है। सड़क यातायात, वाहनों में बढ़ोतरी और टोल में बढ़ोतरी के कारण कलेक्शन में इतनी बढ़ोतरी हुई है.