रमेश जाधव के प्रयासों से केडीएमसी मनपा प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर का निर्माण कार्य शुरू

0
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत कल्याण पूर्व में पूर्व महापौर एवं नगरसेवक रमेश जाधव के प्रयासों से केडीएमसी मनपा प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह कोविड सेंटर १मेई तक तैयार होगा ऐसी जानकारी रमेश जाधव ने दी हैं।
गौरतलब है कि शहर में बढ़ते कोरना महामारी को ध्यान में रखते हुए कल्याण पूर्व के प्रभाग क्रमांक ९५ के   पूर्व शिवसेना महापौर एवं नगरसेवक रमेश जाधव ने केडीएमसी की महासभा में इस कोविड सेंटर का मुद्दा उठाया था, उन्होंने प्रशासन से मांग की थी टाटा आमंत्रण, रूक्मिणी बाई अस्पताल और डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल आने जाने में कल्याण पूर्व के लोगों को काफी समय लग जाता है, ऐसे में लाखों की आवादी वाले कल्याण पूर्व परिसर की जनता की सुविधा के लिए कल्याण पूर्व में कोविड सेंटर बनाया जाए एसी मांग रमेश जाधव ने की थी, आखिर केडीएमसी प्रशासन ने कोविड सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है, इस कोबिड सेंटर में १०२बेड उपलब्ध होंगे, जिसमें बैटिलेटर और आक्सीजन वाले इमेरजेंशी पेशेंट ही अपना इलाज करा सकते हैं, जल्द ही नागरिकों के सेवा में यह कोविड सेंटर अस्पताल शुरू हो जाएगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech