400 पार करना तो दूर, बीजेपी 240 पर संघर्ष, कांग्रेस 52 से 99 तक का सफर

0

मुंबई – एग्जिट पोल के अनुमानों को झुठलाते हुए देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपने के बजाय 297 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में मतदान किया है। साथ ही पिछले दो दशकों से बेहद कमजोर रहे विपक्ष के इंडिया अलायंस को भी 232 सीटों के साथ नई ताकत दी है. भारत के आम लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे, जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा, मंगलवार, 4 जून को घोषित किए गए। सुबह 8 बजे से आए नतीजों में एनडीए बहुमत के 272 के जादुई आंकड़े तक पहुंच गया है.

इसलिए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठेंगे, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार नहीं बल्कि एनडीए सत्ता में होगी. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब की बार 400 पार कहकर प्रचार कर रही बीजेपी 250 सीटों तक पहुंचते-पहुंचते थक गई है. 2019 के चुनाव में 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2019 के मुकाबले 53 सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि कांग्रेस ने 48 सीटें जीती हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश ने बीजेपी के साथ एनडीए की उम्मीदों को बढ़ाने का काम किया है.

नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से बात करते हुए एनडीए में सहयोगी दलों का जमकर जिक्र किया. भारत की जनता ने बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों पर पूरा भरोसा दिखाया है. इसलिए एनडीए सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी. आज की जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. भारत के संविधान के प्रति अटूट निष्ठा एक जीत है। यह विकसित भारत के संकल्प की विजय है। सबका साथ, सबका विकास, ये मंत्र है विजय का। नरेंद्र मोदी ने कहा, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.

आज का पल मेरे लिए भी भावुक करने वाला है. मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों माताओं-बहनों ने मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी।’ देशभर में जहां भी मैं गया, माताओं, बहनों, बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया। इसे संख्याओं में नहीं देखा जा सकता. देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा वोट देने के सारे रिकॉर्ड टूट गये. मैं देश के चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं। चुनाव आयोग ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव को इतनी कुशलता से प्रबंधित किया। करीब 100 करोड़ मतदाता, लाखों वोटिंग मशीनें, बड़ी मशीनरी और चुनाव कर्मियों ने इतनी गर्मी में अपना कर्तव्य निभाया, नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग की भी सराहना की.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech