मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर तय कर चुकीं कंगना रनौत के साथ आज गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक अजीब हादसा हुआ। एक महिला CISF कॉन्स्टेबल ने एयरपोर्ट पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और इस खबर को सुनकर हर कोई सन्न है। लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल कर चुकीं कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं और एयरपोर्ट पर ये अजीब वाकया ने उनके साथ-साथ हर किसी को हैरान करके रख दिया है। महिला कॉन्स्टेबल किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर नाराज थीं। उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा भी कि जब इन्होंने बयान दिया था तब वहां पर मेरी मां भी बैठी हुई थीं। वहीं कंगना ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। खैर, इस वक्त इस थप्पड़ वाली घटना ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
कंगना ने कहा, ‘आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्यॉरिटी चेक के साथ हुआ, मैं सिक्यॉरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला सुरक्षा कर्मचारी थीं, उन्होंने साइड से आकर मुझे हिट किया। वो गालियां देने लगी और जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों कर रही तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं लेकिन मैं इस बात को लेकर कन्सर्न हीं कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल करेंगे।’