निमंत्रण मिला तो विचार करेंगे- कांग्रेस

0

नई दिल्ली – केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता संभालने जा रही है। नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ समारोह में भारत ने पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है, इनमें कई नेता भारत पहुंच चुके हैं। उधर, पीएम मोदी के शपथ समारोह में विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। जानकारी मिल रही कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है। हालांकि, खरगे क्या शपथ ग्रहण में जाएंगे इस पर अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एक दिन पहले यानी शनिवार को कांग्रेस का कहना था कि अब तक प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का कहना था शपथ ग्रहण में शामिल होने के बारे में फैसला इंडिया गठबंधन करेगा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण दियागया है। हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है। अगर इंडिया गठबंधन के नेताओं निमंत्रण आएगा तो हम इस पर विचार करेंगे। गठबंधन में शामिल सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला होगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech