जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका पर ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा खिलाने के मामले में अठारह सटोरियों को धर-दबोचा है और उनके पास से सात लैपटॉप मय चार्जर, 26 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तीन वाईफाई, दो आईपैड सहित अन्य सामान जब्त किए है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मारवाडी एक्सचेंज और मारवाडी एक्सचेंज 777 नाम से ऑनलाइन गेमिंग मोबाइल एप बनाकर ग्राहकों से क्रिकेट मैचों में अवैध सट्टा खिलाने के नाम पर ऑनलाईन राशि प्राप्त कर ग्राहक को सट्टा खेलने के लिए लाइन व पासवर्ड उपलब्ध करवाते थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित लक्की रेजीडेंसी जगदंबा नगर ई हीरापुरा पावर हाउस के पीछे एक फ्लेक्स में कुछ लोगों क्रिकेट में सट्टा लगा रहे है। इस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए इन लोगों को दबोचा । फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बढानिया ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच बंगलादेश बनाम साउथ अफ्रिका पर ऑनलाईन गैमिंग एप से सट्टा खिलाने के मामले में सन्नी अजाडीवाल, अशोक कुमार जाखड,जसवीर चौधरी,इदरिस, प्रदीप मालू,वाहिद,सलीम,समीर,आसिफ,शाहरूख, शकी, समीर, नीतीश, राहुल, नईम, मोहित विकास और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है।