Tansa City One

पवन कल्याण की पहली बीवी ने लगाया था धोखा देने का आरोप

0

आंध्र प्रदेश – साउथ एक्टर पवन कल्याण अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं. दो बार चुनाव हारने के बाद एक्टर आखिरकार इस बार आंध्र प्रदेश के पीठपुरम से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. एक्टिंग और राजनीति से इतर पवन कल्याण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. एक्टर ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार शादी की है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के एक साल बाद 1997 में ही नंदिनी से शादी कर ली थी. शादी के तुरंत बाद पवन कल्याण ने नंदिनी पर उनका घर छोड़ने का आरोप लगाया था. साल 2001 के बाद से ही नंदिनी और पवन अलग रहने लगे थे.

नंदिनी ने साल 2007 में पवन कल्याण के खिलाफ एक केस दर्ज करा दिया. इसमें उन्होंने एक्टर पर शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस रेणू देसाई से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. हालांकि पवन ने सफाई में माना था कि वे और रेणू लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आखिरकार साल 2008 में पवन कल्याण और नंदिनी का तलाक हो गया और एक्टर को अपनी पहली बीवी को हर्जाने के तौर पर 5 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा.

पहली बीवी से तलाक के बाद पवन कल्याण ने रेणू देसाई से साल 2009 में शादी की. पवन कल्याण और रेणू का रिश्ता नहीं चल सका और शादी के तीन साल बाद 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया. ई-टाइम्स के मुताबिक कपल की एक बेटी अकीरा नंदन और एक बेटा आद्या नंदन भी है. साल 2013 में पवन कल्याण ने रशियन मॉडल एन्ना लेझनेवा से तीसरी शादी की.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech