मुंबई – गुणवान विद्यार्थियों सम्मान समारोह का आयोजन शिवशाहू प्रतिष्ठान और बृहन्मुंबई समाचार पत्र विक्रेता संघ डिवीजन लोअर परल की ओर से किया गया है। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक गुणवान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह में मुंबई के प्रत्येक विभाग के 3 समाचार पत्र विक्रेताओं के गुणवान विद्यार्थियों को सम्मान और शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी, लेकिन बृहन्मुंबई समाचार पत्र संघ के प्रमुख प्रतिनिधियों को अपने विभाग के 3 गुणवान विद्यार्थियों के नाम और अंकसूची भेजनेके लिए निचे दिए 9819591150 व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करे…
ध्यान दें कि अंतिम तिथि 20 जून 2024 है।
Edited By:- Rahanur Amin Lashkar