अमरावती – ‘मातोश्री पर चढ़ने की कोशिश में घायल हुई स्वघोषित हिंदू शेरनी’ लिखा बैनर लगाकर नवनीत राणा को परोक्ष रूप से हतोत्साहित करने की कोशिश की गई है. फिलहाल इस बैनर की शहर भर में जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी अमरावती सीट पर राजनीतिक हालात अलग मोड़ लेते नजर आ रहे हैं. अमरावती में बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा की करारी हार के बाद एक बार फिर साफ नजर आया है कि महायुतिया और महाविकास अघाड़ी के बीच विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इसकी वजह बडनेरा विधान सभा में लगा बैनर है.
इस बैनर पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए सड़क पर होने वाले हनुमान चालीसा को रोका गया. इसमें लिखा गया है कि ‘स्वयंभू हिंदू शेरनी मातोश्री पर चलने की कोशिश में घायल हो गई.’ युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का आज जन्मदिन है. इसलिए पूरे राज्य के साथ-साथ अमरावती की बडनेरा विधानसभा में भी आदित्य ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बैनर लगाया गया है. अमरावती में नवनीत राणा के जन्मदिन पर डिवचैट आदित्य ठाकरे का बैनर शिव सेना ठाकरे गुट के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने लगाया है.