नई दिल्ली – विदेशी मुद्रा भंडार में भारी बढ़ोतरी हुई। पिछले दो हफ्ते में देश के खजाने में 9 अरब डॉलर यानी 76 हजार करोड़ रुपये आए हैं. 7 जून को खत्म हुए हफ्ते में 4.307 अरब डॉलर यानी करीब 36 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. विदेशी भंडार का बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. इससे घरेलू मुद्रा को मजबूती मिलती है।
भारत अपना निर्यात बढ़ाता दिख रहा है। भारत आयात सीमित करने की योजना बना रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार में और बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले एक हफ्ते में हमने विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी है. लगातार दो हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गया है. 7 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.307 अरब डॉलर यानी करीब 36 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 651.51 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था.
पिछले दो हफ्तों की बात करें तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.14 अरब डॉलर यानी 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है. लिहाजा, देश का विदेशी मुद्रा भंडार न सिर्फ 650 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है, बल्कि उससे भी आगे निकल गया है। रिज़र्व बैंक के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत का आरक्षित भंडार भी 10 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.336 बिलियन डॉलर हो गया।