बड़ौदा- नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के बड़ौदा स्थित प्लॉट को खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा. हालांकि, जब से युसूफ पठान तृणमूल कांग्रेस से सांसद बने हैं, तब से कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है.
बड़ौदा के तंदालजा इलाके में 10 हजार 623 वर्ग फुट का यह प्लॉट खरीदकर भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान अपने घर का क्षेत्रफल बढ़ाना चाहते थे। तदनुसार, उन्होंने मार्च 2012 में बड़ौदा नगर निगम में आवेदन किया। तत्कालीन नगर निगम आयुक्त अश्विन कुमार ने यह सीट विशेष दर पर पठान बंधुओं को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस प्रस्ताव पर 30 मार्च 2012 को बड़ौदा नगर निगम की स्थायी समिति के समक्ष चर्चा की गई थी. 8 जून 2012 को हुई आम बैठक में इसे मंजूरी भी दे दी गयी. इस प्लॉट की दर 57,270 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई थी. इस हिसाब से 5 करोड़ 60 लाख का भुगतान करने को कहा गया. हालांकि, इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया था. इस बीच चूंकि यह भूखंड पठानों के कब्जे में है, इसलिए उन्होंने उस स्थान पर निर्माण भी कर लिया है.
पिछले 12 वर्षों में इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब युसूफ पठान के पश्चिम बंगाल से सांसद बनने के बाद बड़ौदा नगर निगम ने फिर से मामला उठाया है और इस जगह से अतिक्रमण हटाने को कहा है.