नई दिल्ली – इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर भारत में काफी समय से बहस होती रही है। अब टेस्ला के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने EVM पर सवाल उठा दिए हैं। मस्क ने दावा किया है कि EVM को हैक किया जा सकता है। इसे अमेरिकी चुनावों से हटा दिया जाना चाहिए। हालांकि, मस्क ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है। वह मानते हैं कि अमेरिका को पेपर बैलेट पर वापस जाना चाहिए। EVM की सुरक्षा को लेकर कई देशों में बहस होती रही है। उन देशों में भारत भी शामिल है। भारत में भी EVM का इस्तेमाल चुनावों में होता है। हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि EVM सुरक्षित हैं। इनमें धांधली करना मुश्किल है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इंसानों या AI की ओर से इसे हैक किए जाने का खतरा भले ही कम हो, फिर भी बहुत अधिक है।’मस्क का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति पद के स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के एक ट्वीट के जवाब में आया है। कैनेडी जूनियर ने प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में EVM से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि वहां सैकड़ों मतदान अनियमितताएं देखी गईं, लेकिन पेपर ट्रेल होने के कारण इनकी पहचान हो सकी। मस्क और कैनेडी जूनियर के ट्वीट से EVM की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का मानना है कि EVM को हैक किया जा सकता है। चुनावों में धांधली के लिए इनका इस्तेमाल मुमकिन है। वहीं, कुछ लोग EVM को सुरक्षित मानते हैं। वे कहते हैं कि इनमें धांधली करना मुश्किल है।