वर्षा गायकवाड का विधायक पद से इस्तीफा

0

मुंबई – लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस विधायकों को विधानसभा से इस्तीफा देना होगा. अब तक कांग्रेस के तीन विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. वर्षा गायकवाड़ ने आज इस्तीफा दे दिया. एक और महिला विधायक ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. आगामी विधानसभा सत्र से पहले विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस की ताकत कम हो गई है.

शिवसेना के दो विधायक सांसद बन गये हैं. उनका इस्तीफा भी लंबित है. कांग्रेस के सभी विधायक लोकसभा सदस्य चुने गये हैं. इसके चलते उन्हें सांसद पद की शपथ लेने से पहले विधायकी से इस्तीफा देना होगा. अब तक कांग्रेस की प्रणीति शिंदे, बलवंत वानखेड़े विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं।

नामांकन मिलने के बाद एनसीपी के नीलेश लंका ने शरद पवार गुट से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, ठाकरे गुट से शिंदे गुट में आए रानीवद्र वायकर ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया था. साथ ही संभाजीनगर से सांसद संदीपन भुमरे भी एमपी से इस्तीफा देने वाले हैं. वर्ध्या से नवनियुक्त कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर भी विधायकी से इस्तीफा देने जा रही हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech