बैन झेलने के बाद दमदार वापसी! मैगी नूडल्स से रेकॉर्ड कमाई कर रही कंपनी

0

नई दिल्ली – भारत में लोगों को मैगी नूडल्स काफी पसंद हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग मैगी (Maggi) खाना पसंद करते हैं। देश में मैगी की जमकर बिक्री होती है। इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले (Nestle) के लिए भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। कंपनी भारत में मैगी बेचकर बंपर कमाई कर रही है। भारत नेस्ले के इंस्टैंट नूडल्स व सूप ब्रांड मैगी के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा बाजार बन गया है, जबकि चॉकलेट वेफर ब्रांड किटकैट के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। नेस्ले इंडिया की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, उच्च दोहरे अंक की वृद्धि के साथ भारतीय बाजार नेस्ले के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया है।

नेस्ले इंडिया की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ व्यापकता, प्रीमियमीकरण और नवाचार, अनुशासित संसाधन आवंटन के साथ मिलकर कारोबार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहे हैं।’’नेस्ले मैगी ब्रांड के तहत लोकप्रिय इंस्टेंट नूडल्स और तैयार व्यंजन आदि बेचती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में मैगी की छह अरब से ज्यादा सर्विंग्स बेचीं, जिससे ‘‘ भारत दुनियाभर में मैगी के लिए सबसे बड़ा नेस्ले बाजार बन गया।’’ नेस्ले मैगी ब्रांड के तहत अपनी बिक्री का विस्तार कर रही है और उसने 10 रुपये की किफायती कीमत पर ओट्स नूडल, कोरियन नूडल्स और अलग-अलग मसाले वाली मैगी व नूडल्स पेश किए हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech