कॉकरोच, मेंढ़क, अंगुली… खाने के सामान में ये क्या-क्या मिल रहा

0

नई दिल्ली –  देश की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे लोगों के खाने में कॉकरोच निकलने से हंगामा हो गया। एक दंपत्ति 18 जून को भोपाल से आगरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे, जब उनके खाने में एक कॉकरोच निकला। ये खाना ट्रेन में IRCTC की तरफ से दिया गया था। दंपत्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने IRCTC के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विधित वार्ष्णेय नाम के यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, “18 जून 2024 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत से भोपाल से आगरा जा रहे थे। उन्हें IRCTC की तरफ से जो फूड मिला उसमें कॉकरोच निकला। कृपया फूड वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो।’

IRCTC ने भी गुरुवार को इस मामले पर जवाब दिया। उन्होंने जुर्माना लगाने और सख्त कार्रवाई करने की बात कही। IRCTC ने लिखा, ‘आपकी यात्रा के अनुभव के लिए हम क्षमा चाहते हैं। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है। हमने उत्पादन और रसद निगरानी को भी सख्त कर दिया है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech