NEET-NET पेपर लीक मामले में, NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटाया

0

नई दिल्ली – NEET (UG) और UGC-NET पेपर लीक को लेकर चल रहे बवाल के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। केंद्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है। वहीं सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में कंपल्सपी वेट पर रखा गया है।

नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था, कि एनटीए के जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे किसी भी पद पर वे क्यों तैनात नहीं है। इसके अलावा शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए में सुधार और पेपर लीक मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई है। कमिटी के गठन के कुछ घंटों बाद ही एनटीए के महानिदेशक को पद से हटा दिया गया। इसे पेपर लीक मामले में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

इसके साथ ही कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech