अयोध्या- इसी साल जनवरी महीने में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में रामलला विराजमान किए गए. इस प्राण प्रतिष्ठापन समारोह के दौरान अयोध्या और देशभर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। अयोध्या में भव्य राम मंदिर को देखने के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। इस बीच अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि करोड़ों राम भक्तों की श्रद्धा का केंद्र राम मंदिर की छत पहली बारिश में ही टपकने लगी. यह दावा रामलाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने किया है.
रामलला के मुख्य पुजारी अर्चक सत्येन्द्र दास के दावे के मुताबिक, कुछ दिन पहले अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की छत से पानी लीक हो रहा था. इसके बाद मरम्मत कार्य कराकर रिसाव को बंद कर दिया गया। इसके बाद प्री-मानसून की पहली बारिश में मंदिर में जहां श्रद्धालु बैठते हैं और जहां लोग वीआईपी दर्शन के लिए आते हैं, वहां बारिश का पानी टपक रहा है. साथ ही बड़ी मात्रा में लीकेज होने के कारण इस पानी को बाहर निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. लेकिन प्री-मानसून की पहली बारिश में ही रामलाल के मंदिर की छत टपकने लगी है.
इतनी बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव चौंकाने वाला है. राम मंदिर निर्माण में कुछ ढिलाई नजर आ रही है. रात को बारिश हुई. साथ ही सुबह जब पुजारी पूजा के लिए मंदिर में गए तो देखा कि मंदिर में पानी भरा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि काफी मशक्कत के बाद मंदिर क्षेत्र से पानी हटाया गया.