लखनऊ – देश की नई संसद में पहली बार सांसद के रूप में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई देने के बहाने नए स्पीकर ओम बिरला पर करारा तंज कस दिया। शुभकामनाएं देते हुए अखिलेश ने कहा- ‘आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। आपसे आशा है कि किसी जनप्रतिनिधि की आवाज को दबाई नहीं जाए और न ही निष्कासन जैसी चीजें हमें ठेस पहुंचाए। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है ही, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो।’
गौरतलब है कि पिछली लोकसभा के दौरान हंगामा करने वाले तमाम विपक्षी सांसदों को ओम बिरला ने सदन से निष्कासित कर दिया था। इसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत अनेक सांसद शामिल थे। इन कार्रवाइयों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने सदन में कहा- ‘हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं। मुझे लगा कि मुझे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है। मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं वहां कुर्सी और ऊंची है। नया सदन में पत्थर तो ठीक लगा है, मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को मौका देंगे उतना ही विपक्ष को भी मौका देंगे।’