नई दिल्ली, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संसद में उनके बयानों को लेकर सियासत गर्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष से भी उनके कई बयानों को लेकर शिकायत की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हिंदू, हिंसक, शिव, शंकर और कई ऐसे धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उधर, कांग्रेस उनके इस बयान को सही ठहरा रही है. यहां तक कि प्रियंका गांधी ने भी कहा कि राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा.
संसद में स्पीच के दौरान राहुल गांधी ने कहा था- जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. पीएम मोदी ने भी इस पर उन्हें टोकते हुए कहा था कि पूरा हिन्दू समाज कभी हिंसक नहीं हो सकता. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी. निशिकांत दुबे ने कहा, संविधान कहता है कि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म को जोड़कर हिंसावादी नहीं कह सकता है. ये देश संविधान से चलता है. इनको माफी मांगनी चाहिए. ये संविधान की बात करते हैं.