मुंबई – पहले से ही महंगाई से तंग आ चुके आम मुंबईकरों पर अब और महंगाई की मार पड़ने वाली है। सीएनजी और पीएनजी की कीमत आज यानी 9 जुलाई से बढ़ा दी गई है. तो मुंबईकरों की जेब पर असर पड़ेगा. सीएनजी और पीएनजी की नई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं। सीएनजी की कीमत में डेढ़ रुपये और पीएनजी की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई में सीएनजी-पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड ने कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें आज रात से प्रभावी हो गई हैं. सीएनजी की कीमत में डेढ़ रुपये का इजाफा हुआ है और मुंबईकरों को अब एक किलो सीएनजी के लिए 75 रुपये चुकाने होंगे. पीएनजी की कीमत में 1 रुपये का इजाफा हुआ है और पीएनजी की कीमत 47 रुपये से बढ़कर 48 रुपये हो गई है.
इस बीच सीएनजी गैस के दाम बढ़ने से अब मुंबई में वाहन चालकों पर बड़ी मार पड़ेगी. अब वाहन मालिकों को सीएनजी खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. साथ ही सीएनजी के दाम बढ़ने से मुंबईकरों का सफर भी महंगा होने की आशंका है.