Tansa City One

महाराष्ट्र को 29 हजार करोड़ की सौगात

0

मुंबई  : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मुंबई में गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में महाराष्ट्र को 29 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देते हुए सड़क रेल पोर्ट सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास,भूमिपूजन किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज महाराष्ट्र दौरे पर महाराष्ट्र को 29 हजार 400 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया।
प्रधान मंत्री जी द्वारा आज मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में योजनाओं के उद्घाटन, सुभारंभ, शिलान्यास तथा राष्ट्र को समर्पण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैश ,मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,पीयूष गोयल, दीपक केसरकर ,बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी सहित कई मंत्री ,अधिकारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रधान मंत्री मोदी जी ने आज योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए मुंबई करों को 16,600 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे बोरीवली सुरंग और 6,300 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड का उद्घाटन किया। वहीं 5400 करोड़ के मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech