कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बंधन में बंधे 189 युगल जोडे

0

कुशीनगर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुशीनगर के 189 युगल सोमवार को शहनाई और मंगल ध्वनि की गूंज के मध्य शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने नये जोडे को आर्शीवाद देते हुए विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कसया के पडरौना रोड स्थित एक मैरिज हाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष ने नव दंपतियों को गृहस्थी के सामान प्रदान किया। विधि विधान पूर्वक पं. अच्युतानंद त्रिपाठी व प.नारायण मिश्र ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच कार्यक्रम संपंन कराया। विवाह के लिए कुल 247 युगल पंजीकृत थे, लेकिन 58 युगल अनुपस्थित रहे। आर्शीवचन में नपा अध्यक्ष ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता। सरकार ने गरीबों के लिए बेटियां बोझ न बनें इसके लिए सरकार ने सामूहिक विवाह के माध्यम से विवाह संपंन कराने का जो अभियान चलाया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। नव दम्पति एक बेहतर और खुशहाल जीवन जिए। साथ समाज और देश के विकास में भी योगदान करें।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, बीडीओ रवि रंजन, अनिल राय, प्रधान संघ अध्यक्ष अकबर अंसारी, नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, कवि और पत्रकार दिनेश तिवारी आदि ने भी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाज कल्याण अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सभी नवदंपतियों को डा. एसके सिंह ने शगुन किट वितरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव युगल जोडे के पक्षों के रिश्तेदार व परिजन भी उपस्थित रहे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech