धमतरी । धमतरी जिले में भूजल स्तर कम होने से कई निजी बोर से पानी कम आ रहा है, तो कई बोर बंद हो चुके हैं। हालत यह है कि वर्षा ऋतु में भी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के पांच से भी अधिक वार्डों में नगर निगम के टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जानकारी के अनुसार गोकुलपुर, बठेना वार्ड, सोरिद वार्ड, रामपुर वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड सहित अन्य वार्ड में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है।
भूजल स्तर गिरने से पेयजल संकट की समस्या बनी हुई है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति करने के बाद भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पानी की समस्या बनी हुई है। धमतरी शहर के 40 वार्डों में से कई वार्डों में पेयजल संकट है। गोकुलपुर के वार्डवासी बिहारी साहू, बाबूलाल साहू, कांशीराम साहू, शिवाजी साहू, भेदूप्रसाद साहू, कलिन्द्री साहू ने बताया कि जल स्तर गिरने से पानी का संकट गहरा गया है। वार्ड में पेयजल संकट के चलते निजी बार से पानी ले रहे हैं। वार्ड में अखाड़ा के पास, ठाकुर पारा और भटगांव मार्ग में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। शिवकुमारी साहू, कला बाई ने बताया कि बोर वाले निजी घरों में जाकर पानी भरना पड़ रहा है।
मालूम हो कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 34 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित हैं। इसके बाद भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कई ऐसे भी इलाके हैं, जहां तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसमें गोकुलपुर वार्ड भी शामिल हैं। वार्डवासियों की मांग पर यहां करीब 11 लाख लीटर क्षमता वाले ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण भी कराया गया है, इसके बावजूद यहां पानी की समस्या दूर होने नहीं हो रही है। महीनेभर से यह समस्या बनी हुई है। अखाड़ा के पास, ठाकुर पारा और भटगांव रोड में रहने वाले वार्डवासियों को पानी के लिए समस्या हो रही है। पूर्व पार्षद महेश साहू, वार्डवासी आशा साहू, सुराज बाई यादव ने बताया कि गोकुलपुर में पेयजल संकट बरकरार है। निगम के टैंकर आने से पानी की समस्या कुछ कम हुई है।
बोर से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा
सोरिद वार्ड के बलराम रजक ने बताया कि बोर से पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण नगर निगम के टैंकर से पानी ले रहे हैं। पवन कोसरिया ने कहा कि वर्षा ऋतु में टैंकर से पानी लेना पड़ रहा है। बठेना वार्ड के संपत साहू, गणेश कुमार ने कहा कि बोर से पानी नहीं आने के कारण टैंकर से पानी लेना मजबूरी है। आंबेडकर वार्ड के रहवासी कुंती बाई, जानकीबाई, जयकुमार ने कहा कि वे बीते दो महीने से नगर निगम के टैंकर से पानी ले रहे हैं। यहां लगाए गए बोर से पानी बहुत कम आता है।
टैंकर से लोगों को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं
नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयम ने बताया कि धमतरी शहर में पेयजल की गंभीर समस्या नहीं है। जिन वार्डों से शिकायत मिल रही है वहां पर नगर निगम के टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है।