देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म SKF ने एलान किया है कि इस ईद पर रिलीज होने वाली उनकी राधे -योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से होनेवाली कमाई का इस्तेमाल पूरे देश में कोविड से निपटने के लिए हो रहे प्रयासों को सहायता देनें में करेगे।
फिल्म से कमाई जाने वाले पैसे का इस्तेमाल मेडिकल उपकरणों श के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसे जरूरी आवश्यक चिकित्सा उपकरण के दान करने के लिए आगे आये हैं।
सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को सलमान खान फिल्मस ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिल कर प्रस्तुत किया है। सालमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लि. द्वारा निर्मित ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को ज़ी-5 पर पे-पर-व्यू सर्विस ज़ी प्लेक्स पर भी देखा जा सकेगा। ZEE और SKF ने रिलीफ प्रोग्राम को एक्टीवेट करने के लिए डोनेशन प्लेटफार्म GiveIndia के साथ पार्टनरशिप की है।दोनों कंपनियों ने अपने बयान में कहा है कि फिल्म के सभी रिलीज फार्मेट से हुई कमाई को कोविड-19 रिलीफ काम में इस्तेमाल के लिए GiveIndia को दिया जाएगा जो इस पैसे से देश के हेल्थ केयर सिस्टम को सपोर्ट देने के लिए सभी जरूरी मेडिकल जरूरतों का इंतजाम करेगी। इस बयान में ये भी कहा गया है कि ZEE और SKF मीडिया ओर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दैनिक वेतन भोगियों को भी सहायता उपलब्ध करवाएगी।