मोतिहारी कोर्ट हाजत से फरार कैदी के खुलासे से पुलिस महकमा में हड़कंप

0

पूर्वी चंपारण – कोर्ट परिसर की कड़ी सुरक्षा के बाबजूद गुरुवार को कोर्ट हाजत से फरार हुए दो कैदियो में से पुलिस ने एक को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरफ्तार कैदी ने जो खुलासा किया है। उसे जानने के बाद मोतिहारी पुलिस की भष्ट्र चेहरे को बेनकाब कर दिया है। फरार कैदी ने उसे भगाने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस ने 20 हज़ार रुपया लेकर हाजत का ग्रिल काटने के लिए हेक्सा ब्लेड उपलब्ध कराया था। इस पूरे मामले की जांच को लेकर तत्काल एक टीम का गठन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मोतिहारी सिविल कोर्ट से गंभीर अपराध के आरोपी दो कैदी पताही के अरुण सहनी और आदापुर के अरविंद ठाकुर को मोतिहारी सेन्ट्रल जेल से सुनवाई के लिए कोर्ट में लाया गया। जहां दोनो कैदी कोर्ट हाजत की खिड़की को काटकर गमछा के सहारे भागने में कामयाब रहे। हालांकि कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर फरार कैदी अरुण सहनी को कोर्ट परिसर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरे अरविंद ठाकुर भागने में सफल रहा।

प्रभारी एसपी सह एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि कोर्ट हाजत से शाम में दो कैदी फरार हो गए थे,जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।वही दूसरे के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी है ।वही रुपया लेकर कैदी को भगाने में मदद करने का एक पुलिस कर्मी का मामला आया है ।जिसकी जांच कराई जा रही है ।जांच के बाद कड़ी करवाई की जाएगी ।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech